Happy khichi

Add To collaction

बारिश की बूंदें

आसमान से आती बारिश की बूंदों ने,
मेरे मन को उदास कर दिया,
गुजरी हुई यादों को,
 फिर आज एक साथ कर दिए,
 कुछ तेरे जज्बात और कुछ मेरे,
 टूटे अरमानों को दिखा दिया,
 आज फिर एक बार बारिश ने,
 बीते हुए लम्हों को याद करवा दिया,
हवा के झोंके ने तुम्हारे,
पास होने का एहसास दिला दिया,
इस दिल को फिर तेरी यादों में,
डूबा दिया।
आज फिर बारिश ने तेरा मेरे साथ,
होने का एहसास दिला दिया!
Written by:- Happy Khichi

   11
9 Comments

बहुत ही उम्दा सृजन

Reply

Niraj Pandey

05-Aug-2021 12:39 PM

बहुत खूब

Reply

Shaba

05-Aug-2021 09:13 AM

बारिश और दर्द। बहुत खूब।

Reply